शहरदेश

स्‍वस्‍थ्‍य यकृत मिशन के तहत पंचायत स्‍तर पर शिविर आयोजित कर, स्‍क्रीनिंग की जाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की स्‍वस्‍थ्‍य यकृत मिशन की समीक्षा

नीमच 10 जून 2025,

स्‍वस्‍थ्‍य यकृत मिशन के तहत पंचायत स्‍तर पर शिविर आयोजित कर, लोगों की स्‍क्रीनिंग की जाए। एएनएम, आशा एवं सीएचओ के माध्‍यम से 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वजन एवं उॅचाई एवं बीएमआई की स्‍क्रीनिंग कर सूचीबद्ध किया जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में स्‍वस्‍थ्‍य यकृत मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, डॉ.ममता खेडे एवं सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं सभी सीएमओ तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने समग्र ईकेवायसी कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि अभी तक जिले में 30 हजार डूप्‍लीकेट, मृत एवं पलायन कर चुके हितग्राहियों की समग्र, डिलिट की गई है। जिले में 72 प्रतिशत हितग्राहियों का समग्र ईकेवायसी कार्य पूर्ण हो गया है। कलेक्‍टर ने जनपद नीमच, जावद, मनासा एवं न.पा.नीमच को निर्देश दिए, कि वे शेष रहे हितग्राहियों की ईकेवायसी तेजी से पूर्ण करवाए तथा जो हितग्राही पलायन कर चुके है, मृत हो गये हैं और जिनकी डूप्‍लीकेट ईकेवायसी है, उनका सत्‍यापन कर, समग्र आईडी डिलीट करने की कार्यवाही करें। बैठक में कलेक्‍टर ने मलेरिया नियंत्रण, माह जून 2025 के तहत नगरीय निकायों, पंचायतों को मलेरिया जागरूकता गतिविधियॉं आयोजित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्‍टर ने पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को मेडिकल कॉलेज परिसर से वर्षा जल निकासी की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पौधारोपण का लक्ष्‍य तय कर तैयारी करें:- बैठक में कलेक्‍टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण के लिए अपना स्‍वयं का लक्ष्‍य निर्धारित कर वर्षापूर्व सभी आवश्‍यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्‍होने रूफवाटर हार्वेस्टिंग इकाई सभी शासकीय भवनों में स्‍थापित करने के निर्देश देते हुए कहा, कि सभी अधिकारी आगामी टीएल में रूफवाटर हार्वेस्टिंग एवं पौधारोपण की जानकारी के साथ उपस्थित रहे। बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन, जनसुनवाई के प्रकरणों के निराकरण की भी विभागवार समीक्षा की गई।

बैठक में कलेक्‍टर ने नीमच, सिंगोली सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और एमपीआरडीसी के जिला प्रबंधक को निर्देश दिए, कि वे वर्तमान सड़क पर गढ्ढों की गुणवत्‍तापूर्ण मरम्‍मत तेजी से करवाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}