शहर

पौधों की देखभाल भी बच्चों की तरह करें : श्रीमती चौपड़ा

नपा अध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 18 में किया पौधारोपण

नीमच, 03 सितंबर 2025

नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया के नेतृत्व में अमृत हरित अभियान एवं एक बगिया मां के नाम योजना के तहत शहर में प्रारंभ किए गए वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18 स्थित अंबेडकर कॉलोनी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयो‍जन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने वार्ड पार्षद श्री रूपेंद्र लॉक्स, पार्षद श्री राकेश किलोरिया, श्री योगेश कविश्वर, बगीचा शाखा प्रभारी श्री महावीर जैन तथा वार्ड वासियों की उपस्थिति में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने भारत सरकार द्वारा पौधारोपण को बढ़ावा देने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रारंभ की गई योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार वृक्षारोपण योजना में आम जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है जिसके तहत विभिन्न संस्थाओ व आमजन के सहयोग से शहर को हरा भरा बनाने के लिए निरंतर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना आसान है लेकिन बड़े करना बच्चों की परवरिश जैसा है। आप सब अपने अपने घर में एक पौधा अवश्य लगाये और उसकी देखभाल अपने बच्चों की तरह कर उसे पेड़ का रूप प्रदान करें।इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं व पुरुषों ने पौधों की देखभाल एवं उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती चोपड़ा व पार्षदगणो ने वार्ड वासियों के साथ नीम, कनेर, गुलमोहर, चंपा आदि प्रजाति के पौधों का रोपण किया। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने वार्ड के महिला पुरुषों से भेंट कर उनकी समस्याएं भी सुनी और समस्या निराकरण का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}