शहरस्पोर्ट्स

गणतंत्र दिवस फुटबाल स्‍पर्धा

विजय के गोल से ग्‍वालटोली विजयी

नीमच, 20 जनवरी 2025

नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपा अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्‍द्रप्रसाद स्‍टेडियम नीमच पर 12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्‍पर्धा के अंतर्गत 20 जनवरी को एक रोमांचक मैच ग्‍वालटोली व नीमच सिटी के बीच खेला गया। खेले गए मैच के अंतिम क्षणों में ग्‍वालटोली के विजय कुमार ने अपनी टीम के लिए खूबसूरत गोल कर ग्‍वालटोली को 1-0 से विजयश्री दिलवाई।

उपरोक्‍त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैच में अतिथि के रूप में पोरवाल समाज के अतिथि के रूप में पोरवाल समाज के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री नरेन्‍द्र उदिया, पूज्‍य सिंधी पंचायत अध्‍यक्ष श्री ईश्‍वर आहूजा, ब्राह्मण समाज बघाना अध्‍यक्ष श्री योगेश शर्मा, औदिच्‍य ब्राह्मण समाज अध्‍यक्ष श्री चंद्रशेखर शर्मा, समाजसेवी श्री पारस जैन (कलकत्‍ता वाला), श्री पारस लसोड़, श्री पारस नागोरी, हाजी साबिर मसूदी, श्री महेश वरधानी, श्री राजकुमार मंगवानी ने उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्‍साहवर्धन किया।

अपने उद्बोधन में उपस्थित अतिथिगणों ने कहा कि नीमच फुटबाल की नगरी के नाम से देशभर में मशहूर है। सभी खिलाड़ी अपने खेल से नीमच की इस पहचान को कायम रखें और नीमच का नाम देशभर में रोशन करें।

कार्यक्रम का संचालन श्री प्रमोद शर्मा व श्री पप्‍पू मंगल ने किया। आभार पार्षद श्री हरगोविन्‍द दीवान ने व्‍यक्‍त किया। मैच के दौरान नपा पार्षद श्री रामचंद्र धनगर, श्री मुकेश पोरवाल, श्री हरगोविन्‍द दीवान, श्री हुसैन कारपेंटर एवं अनेक वरिष्‍ठ फुटबाल खिलाडी एवं बड़ी संख्‍या में फुटबाल प्रेमी उपस्थित हुए। मैच में निर्णायक के रूप में श्री मोहम्‍मद रफीक हाशमी, श्री अ. हमीद, श्री राजेश निर्वाण, श्री मोहम्‍मद रईस ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}