शहरदेश

जिले में गणतंत्रता दिवस पूरी गरि‍मा एवं समारोहपूर्वक मनाया जायेगा

कलेक्टर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न

नीमच 9 जनवरी 2025,

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा, कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में परेड प्रस्तुत की जायगी। झांकीया निकाली जायेगी एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। मुख्य समारोह प्रातः9 बजे शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 के ग्राउंड पर होगा, जहां मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, अतिरिक्‍त पु‍लिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसौदिया , जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर सहित सभी एसडीएम, जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया,कि जिला मुख्यालय पर गत वर्षानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर,परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों का सम्मान किया जावेगा। गणतंत्र दिवस की संध्या को लोकतंत्र का उत्स‍व भारत पर्व का आयोजन भी टाउन हॉल नीमच में किया जावेगा। भारत पर्व में स्थानीय लोक कलाकार, देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति देगें। गणतंत्र दिवस की परेड में पुलिस,बीएसएफ, सीआरपीएफ होमगार्ड, वन, शौर्यादल,एनसीसी स्‍काउट एवं गाईड आदि की प्लाटून भाग लेगी। परेड का पूर्वाभ्यास 15 जनवरी 2025 से प्रारम्भ होगा और अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी 2025 को प्रात: 9 बजे किया जावेगा। आयोजन स्थल पर बेरिकेटिंग, मंच लाईट, लाउड स्‍पीकर, साफ-सफाई, जलपूर्ति एवं सभी आवश्यक प्रबंध मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीमच द्वारा किए जायेंगे।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस पर उत्‍कृष्‍ट कार्यो के लिए सम्‍मानित करने के लिए सभी विभाग अपने विभाग से सर्वश्रेष्‍ठ शासकीय सेवक का किये गये उल्‍लेखनीय कार्यो की टीप के साथ अनुशंसा प्रस्‍ताव 20 जनवरी 2025 तक कलेक्‍टर कार्यालय की एससी-2 शाखा को भिजवाए। पिछले वर्षो में सम्‍मानित कर्मचारी के नाम की पुनरावृत्ति न हो, इसका ध्‍यान रखें। बैठक में विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन संबंधी दायित्‍व सौपे गये और समय-सीमा में उनका निवर्हन करने के निर्देश भी दिए गये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}