
नीमच 12 अक्टूबर 2024,
हर साल की तरह इस साल भी नीमच पुलिस लाइन कनावटी पर विजयादशमी के पावन अवसर पर शस्त्र पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जासवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अतिथियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रोंचार के साथ हवन किया, शस्त्रों की पूजा की और मां काली से प्रार्थना कर आरती भी की।
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, नीमच एडिशनल एसपी श्री नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी श्री अभिषेक रंजन, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह भदौरिया, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी, सांसद प्रतिनिधी श्री आदित्य मालू, विधायक प्रतिनिधि श्री निलेश पाटीदार, भी उपस्थित थे।