खाद्य विभाग की कार्यवाही नीमच की कई फर्मों से लिए खाद्य पदार्थों के नमूने
खाद्य अधिकारी श्री शर्मा के नेतृत्व में टीम लगातार कर रही हे कार्यवाही

नीमच, 31 जनवरी 2025
कलेक्टर महोदय के आदेश पर नीमच स्थित फर्म न्यू लक्ष्मी सेल्स कॉलेज रोड नीमच सिटी से दो नमूने जिसमें से एक नमूना ओएसिस पैकेज ड्रिंकिंग वाटर पैक व एक नमूना आरो पैकेज ड्रिंकिंग वाटर, फर्म निशा दूध पार्लर एंड प्रोवीजन इंदिरा नगर विस्तार से दो नमूने जिसमें एक नमूना बिक्लेरी पैकेज ड्रिंकिंग वाटर पैक व एक नमूना आदिक्य पैकेज ड्रिंकिंग (Adiqua packaged Drinking water),रिदम एजेंसी,विकास नगर 14/2 नीमच से एक नमूना शुद्धम पैकेज ड्रिंकिंग वाटर पैक,फर्म विष्णु एजेंसीज (ब्रजवासी मिष्ठान)टैगोर मार्ग नीमच से एक नमूना मुरैना गजक पैक व फर्म सुशील एंटरप्राइजेज मूलचंद मार्ग नीमच से एक नमूना रघुश्री प्रीमियम घी पैक के लिए गए।
जिनको जांच हेतु इंदौर व भोपाल प्रयोगशाला को भेजा जाएगा जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही ही जाएगी इस तरह की कार्यवाही जिले में निरन्तर जारी रहेगी।