क्राइमशहर

टाटा कम्पनी के टेम्पो में आरसीसी की सेंटिंग के सामान के नीचे छुपाकर परिवहन किया जा रहा 03 क्विंटल 24 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित आरोपी चालक को पकडने में चौकी नयागाॅव थाना जावद पुलिस को मिली सफलता

नीमच, 18 फरवरी 2025

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष नशाविरोधी अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक श्री जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव मंगलसिंह राठौड़ की टीम के द्वारा कुल 03 क्विंटल 24 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व एक टाटा कम्पनी का सफेद रंग का बिना नम्बर वाला टेम्पो सहित आरोपी चालक को पकडने में सफलता प्राप्त की है ।
दिनांक 17.02.2025 की सुबह में विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु ग्राम तुम्बा से ग्राम गुठलई रोड गुठलई तिराहा पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक टाटा कम्पनी का सफेद रंग का बिना नम्बर वाला टेम्पो में आरसीसी के सेंटिंग के सामान के नीचे 18 काले रंग के कट्टो व 01 सफेद रंग के कट्टे में भरा कुल 03 क्विंटल 24 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर टेम्पो चालक जिसने अपना नाम शांतिलाल पिता माधवलाल उम्र 30 वर्ष जाति अहीर निवासी लालपुरा तहसील थाना राशमी जिला चित्तौडगढ राजस्थान बताया को मौके से गिरफतार किया । गिरफतारशुदा आरोपी शांतिलाल अहीर के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है ।प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागांव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
07:39