
नीमच, 4 मार्च 2024, सोमवार
मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से विश्व प्रसिद्ध महामाया भादवामाता का दिव्य और अनूठा मंदिर निर्माण जारी है। माताजी के परम् भक्त व समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। दिसम्बर 2022 को मंदिर निर्माण का भूमिपूजन हुआ था। सबसे पहले विभिन्न समाज की धर्मशालाओं को विस्थापित किया गया और मंदिर निर्माण शुरू किया गया। गुजरात की प्रसिद्ध आर्किटेक वर्षा बेन द्वारा मंदिर का नक्शा बनाया गया है। मंदिर की डिजाइन अलग ही है। ऐसा मंदिर आपको कहीं भी नहीं दिखाई देगा । सोमवार को समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने छत निर्माण का जायजा लिया । इस मौके पर मिठाई वितरित की गई । पहले माताजी को मिठाई चढ़ाई गई। इसके बाद छत भरने का काम शुरू किया गया। छत के बाद मंदिर की नक्काशी का काम ख्यातनाम कलाकारों द्वारा किया जाएगा। जैसे-जैसे मंदिर धरातल पर दिखाई दे रहा है, वैसे- वैसे माँ के दरबार का अलग ही वैभव नजर आने लगा है। इस अवसर पर समाजसेवी गोपाल गर्ग (जीजी), पिंकू नागौरी, पत्रकार मूलचंद खींची, इंजीनियर उत्सव जैन, पुजारी शांतिलाल सहित मंदिर निर्माण में तन, मन और धन से जुड़े हुए कई लोग मौजूद थे।