शहरदेश

जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम ने की जनसुनवाई -143 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 10 जून 2025,

जिला पंचायत सीईओं एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 143 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और जिला अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में सिंगोली के अशोक कुमार, पिपल्‍याघोटा के राधेश्‍याम बैरागी, कनावटी की श्‍यामा कुंवर, बोरखेड़ी के भंवरलाल नायक, चड़ोल के गोपाल धाकड़, दारू के नन्‍दलाल सालवी, इण्‍डस्‍ट्रीज एरिया नीमच के राजमल जैन, सगराना के जीवनसिह सौंधिया, मानसिह, चीताखेड़ा की रामकन्‍याबाई, जावद के भंवरलाल, रायसिहपुरा के बापुसिह, खजूरिया के रामचंद्र ने अपनी समस्‍याओं से संबधित आवेदन प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई।

इसी तरह महागढ की बबली राठौर, नयागांव के योगेश लोहार, आकली की राधाबाई, महुपुरा मोलकी के भुवानीराम धाकड़, ताल के चमनलाल, केलूखेड़ा की विद्याबाई, कमल चौक नीमच की राजेश्‍वरी देवी, मनासा नाका नीमच की शीला जाम्‍भुलकर, भमेसर के मनीष बैरागी, ग्‍वालटोली के जगदीशप्रसाद, खोर के बलराम जाट, बघाना के मोहनलाल, नीमच के दीपक शर्मा, दुरगपुरा के तुलसीराम, नीमच सिटी के लखन ग्‍वाला, सोनु, ग्‍वालटोली नीमच के मोहन नायक, चड़ोली के जगदीशचंद्र, बरकटी के खेमराज आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए। जिस पर एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}