शहर
मा.शि.मण्डल अध्यक्ष श्रीमती भारद्वाज ने की वी.सी.के जरिये बोर्ड परीक्षा तैयारियों की समीक्षा

नीमच 5 फरवरी 2025,
माध्यमिक शिक्षा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती स्मिता भारद्वाज की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के सम्बन्ध में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई।
वी.सी.में बोर्ड परीक्षाओं हेतु केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, प्रश्न पत्र थाने से निकालने हेतु कलेक्टर प्रतिनिधि की नियुक्ति एवं उनके दायित्वो, मोबाइल एप प्रयोग करने संबंधी प्रशिक्षण आदि के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा की गोपनीयता एवं अतिरिक्त सावधानियों हेतु निर्देशों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, श्री अनिल व्यास एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।