एडीएम ने किया दिसम्बर, जनवरी माह में सेवानिवृत्त 25 शासकीय सेवकों का सम्मान
एडीएम श्रीमती गामड़ की अध्यक्षता में पेंशन फोरम की बैठक सम्पन्न

नीमच 17 मार्च 2025,
जिला स्तरीय पेंशन फोरम की बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पेंशन अधिकारी श्री बीएम सुरावत ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी देते हुए बताया, कि जिले में पूर्व के लंबित 16 पेंशन प्रकरणों में से 4 पेंशन प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। शेष 12 प्रकरण न्यायालय, लोकायुक्त एवं विभागीय जॉंच के फलस्वरूप लंबित है। प्रतिमाह निर्धारित समयावधि में पेंशन प्रकरण प्रस्तुत किए जा रहे है। मार्च 2024 से मार्च 2025 तक कुल प्राप्त 212 में से 198 पेंशन प्रकरण निराकृत कर दिए है। पुनरीक्षित पेंशन प्रकरण 95 का निराकरण कर दिया गया है। बैठक में पेंशन अधिकारी ने लंबित पेंशन प्रकरणों एवं लंबित रहने के कारणों सहित विभागवार जानकारी भी दी।
इस अवसर पर एडीएम श्री गामड़ द्वारा माह दिसम्बर 2024 एवं माह जनवरी 2025 में सेवानिवृत्त हुए विभिन्न विभागों के 25 शासकीय सेवकों को जिला पेंशन कार्यालय की ओर से पीपीओ, जीपीओ आदेश प्रदान कर एवं शॉल एवं श्रीफल भेंटकर एवं पुष्पहार पहनाकर, सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पेंशन अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत, सहायक पेंशन अधिकारी श्री राजू मेहर, पेंशनर्स संघ के श्री राधेश्याम पुरोहित एवं श्री के.के.कर्णिक एवं पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित सेवानिवृत्त शासकीय सेवक एवं उनके परिजन उपस्थित थे।