शहरदेश

भावीपीढ़ी स्‍वस्‍थ्‍य होगी, तो स्‍वस्‍थ्‍य समाज बनेगा-श्री परिहार

बाल सुपोषण अभियान के तहत चिन्हित बच्‍चों का स्वास्थ्य परीक्षण संपन्न

नीमच 26 दिसंबर 2024,

कुपोषित बच्चों को स्वस्थ एवं मस्त बनाने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमारी भावी पीढ़ी को हम सुपोषित बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी भावी पीढ़ी स्वस्थ रहेगी, तो स्‍वस्‍थ्‍य समाज बनेगा। यह बात विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने वात्‍सल्‍य भवन नीमच में गुरूवार को आयोजित बाल सुपोषण अभियान के तहत चिन्हित बालक, बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्‍वाति‍ चोपड़ा, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े एवं महिला बाल विकास अधिकारी टी.सी. मेहरा उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कहा, कि नीमच उपखण्‍ड में 131 ऐसे बच्चे हैं, जो सेम एवं मेम श्रेणी में आते हैं, उनका ब्लड एवं हीमोग्लोबिन समय-समय पर चेक कर उनके कुपोषण स्‍तर पर में सुधार लाना बेहद जरूरी है। उन्‍होने कहा, कि हम सभी 0 से 5 साल तक के बच्चों की देखभाल अच्छे से करें, ताकि वे मानसिक, शारीरिक एवं शिक्षा में प्रगति कर सके। सभी माता बहनें बच्‍चों की बढ़ती उम्र के साथ उनकी उँचाई एवं वजन का भी निरंतर ध्यान रखें। कलेक्‍टर ने कहा, कि बच्चों को दाल, मोटा अनाज घर में बनी पौष्टिक चीज ही खिलाएं।

प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी 0 से 5 साल के बच्चों को भुने हुए चने, गुड, सोयाबीन की किट सुपोषण बास्‍केट वितरि‍त की। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास, आयुष, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}