छात्रावासों में सभी सीटों पर विद्याथियों को प्रवेश दिलाए-श्री जैन
कलेक्टर ने मनासा में छात्रावासों का निरीक्षण किया

नीमच, 07 जुलाई 2024, रविवार
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के सभी छात्रावासों में स्वीकृत सभी सीटो पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रयास करें कि एक भी सीट खाली ना रहे। छात्रावास में रहवासी विद्यार्थियों को निर्धारित मेनू अनुसार नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध करवाया जाए। छात्रावासी, विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल जाए और अध्यापन करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को मनासा में आदिम जाति कल्याण विभाग व्दारा संचालित शा.बालिका उत्कृष्ट छात्रावास मनासा एवं शा.बालक उत्कृष्ट छात्रावास मनासा का निरीक्षण करते हुए जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण नीमच को दिए।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जिला संयोजक श्री राकेश राठौर, अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जैन ने उक्त दोनो छात्रावासों के विभिन्न कक्षों का अवलोकन कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने छात्र-छात्राओं से चर्चा कर, उपलब्ध सुविधाओं, भोजन एवं नाश्ते की गुणवत्ता की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री जैन ने छात्रावास में प्रवेश के बाद सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से करवाने और प्रत्येक विद्यार्थी का हेल्थ कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्रावास में उपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावकों, पालकों से चर्चा कर, छात्रावास में उनके बच्चों की उपलब्धता करवाई जा रही, सुविधाओं की जानकारी ली। अभिभावकों ने भी छात्रावास में व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए प्रबंधों को प्रर्याप्त बताया ।
#JansamparkMP
#tribalewalefaredeptmp
#schooledudeptmp