जनरल आब्जर्वर श्री सिद्दीकी ने नीमच कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया

नीमच, 6 मई 2024, सोमवार
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद एवं मनासा के लिए ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी की कमीशनिंग का कार्य शासकीय पीजी कालेज नीमच के अलग-अलग कक्षों में अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओंकी उपस्थिति में इंजीनीयर्स की टीम की देखरेख में किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग के जनरल आर्ब्जवर श्री अबु बक्कर सिद्दीकी पी. ने रविवार को शासकीय पी.जी. कॉलेज नीमच में कमिशनिंग कार्य का अवलोकन कर जायजा लिया और ईंजीनीयर्स एवं कमिशनींग कार्य में लगे कर्मचारियों से कमिशनिंग प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली और चेकलिस्ट का अवलोकन किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू व एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा उपस्थित थे।
#LokasabhaElection2024
#CEOMPElections
#ECISVEEP
#ChunavKaParv
#DeshKaGarv