श्री सी.के.शर्मा की कार्यशैली काफी अच्छी रही है-श्री चंद्रा
कलेक्टोरेट में दी गई जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा को सेवानिवृत्ति पर बिदाई

नीमच 31 दिसम्बर 2024,
सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा की कार्यशैली काफी अच्छी रही है। उनके साथ कार्य करने का काफी सकारात्मक अनुभव रहा है। शिक्षा विभाग से अपेक्षाएं भी बढ़ गई है। आशा है, कि जिले का 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम उत्कृष्ट रहेगा। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा की सेवानिवृत्ति पर आयोजित बिदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
समारोह में कलेक्टर श्री चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर ने पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं पुष्पहार पहनाकर श्री सी.के.शर्मा का स्वागत किया और उन्हें आत्मीय बिदाई दी तथा श्री शर्मा के सुखी, समृद्ध एवं स्वस्थ्य जीवन की कामनाएं की।
इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेड़े ने कहा, कि श्री शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा विभाग का हमेशा सकारात्मक सहयोग मिला है। सीईओ श्री अरविंद डामोर ने कहा, कि श्री शर्मा सकारात्मक सोच के साथ काम करते रहे है। अन्य विभागों, प्राचार्यो आदि से उनका अच्छा समन्वय रहा है। एडीएम श्रीमती गामड़ ने भी श्री शर्मा की कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज जैन ने किया तथा अंत में श्री एस.एम.मांगरिया ने आभार माना।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीती संघवी, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव साहू, डॉ.रश्मी श्रीवास्तव, श्री चंद्रसिह धार्वे, श्री पवन बारिया, प्राचार्यगण एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।