
नीमच 17 सितम्बर 2024,
कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी ने जनसुनवाई करते हुए 60 आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में मालखेडा के मदनलाल सेन, विकास नगर नीमच के लालचंद बाफना, इंदिरा नगर नीमच की ललिता बाई, गिरदौडा के भारतसिह नलवाढाणी के भंवरलाल, पालसोडा के राजमल, सोनियाना के मन्नादास बैरागी, जयसिंहपुरा के नानूराम, गोठडा की लीलाबाई, रामपुरा के दिनेश, मेलानखेडा के रमेशचंद्र, दामोदरपुरा की संतोष कुंवर, जगेपुर हाडा के पूरणसिह, भगवानपुरा के संजय, खेरमालिया की ज्योति, सावन के मोहनलाल, गोपाल, बनी की ललिता सेन, कुण्डला के उमराव, रामपुरा के धर्मेन्द्र राठौर, देवरी खवासा की बादाम बाई, बिसलवास कलां के विष्णुकुमार, ओमप्रकाश, राधेश्याम, बघाना की रूकमणीदेवी आदि ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।