
नीमच, 12 जून 2025
नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में शहर में जारी विकास श्रृंखला के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों का चोड़ीकरण, डामरीकरण, सीसी रोड सहित अनेक विकास कार्य निरंतर जारी है। विकास कार्यों की इसी श्रृंखला के तहत वार्ड क्रमांक 29 व वार्ड क्रमांक 30 के अंतर्गत आने वाले झूलेलाल मंदिर से स्कीम नंबर 34 तक 4 फीट की सड़क को 6 फीट चौड़ा कर डामरीकृत किया जा रहा है। करीब 11 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली डामरीकरण सड़क का मंगलवार, 10 जून को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा ने निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की एवं ठेकेदार तथा इंजीनियर को कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान वार्ड पार्षद श्री योगेश कविश्वर, पार्षद प्रतिनिधि श्री अशोक जोशी, वार्ड के निवासी एडवोकेट श्री स्नेहप्रकाश सोनी, श्री सुरेश सोडानी, श्री प्रदीप खंडेलवाल, श्री घीसालाल माली, श्री अपूर्व शर्मा, श्री शेरियन सर, उपयंत्री श्री ओपी परमार, ठेकेदार श्री राजेश ओझा एवं अनेक वार्डवासी भी उपस्थित थे। श्रीमती चोपड़ा ने इस दौरान वार्डवासियों से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की एवं उनकी समस्याएं भी सुनी। पुलिया पर रेलिंग लगाने के दिये निर्देश- डामरीकरण सड़क के निरीक्षण के दौरान श्रीमती चोपड़ा ने सरस्वती शिशु मंदिर की पीछे योजना क्रमांक 34 की रपट का भी निरीक्षण किया व रपट पर रेलिंग लगाने के निर्देश इंजीनियर को दिए। श्रीमती चोपड़ा ने बताया की रपट पर भी डामरीकरण का कार्य हो चुका है एवं इंजीनियर को रपट पर रेलिंग लगाने के निर्देश दिए गये हैं। श्रीमती चोपड़ा ने बताया कि रपट के यहां जेसीबी से नाले की सफाई करवाने पर वहां जमा जलकुंभी का बहाव भी प्रारंभ हो गया है।