
नीमच 31 मार्च 2025,
जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतो में रविवार 30 मार्च से जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारम्भ हुआ। अभियान अंतर्गत सभी पंचायतों में श्रमदान व जनभागीदारी से एक-एक जल संरचना का गहरीकरण कार्य प्रारम्भ हुआ। अभियान अवधि में जिले में 22 नवीन अमृत सरोवर, 15 -15 तालाब सभी जनपद पंचायत में, सभी ग्राम पंचायतों में एक – एक खेत तालाब व मनरेगा अंतर्गत जल संबंधी प्रगतिरत 660 से अधिक कार्य पूर्ण करवाए जाएंगे।
जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम भादवामाता में मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर किया गया। कार्यक्रम में मनरेगा अभिसरण से ग्राम भादवामाता में 13.00 लाख की लागत से निर्मित होने वाले चेक डेम का भूमिपूजन किया गया और ग्राम के नाले से जनभागीदारी श्रमदान से गाद निकालने का कार्य प्रारम्भ किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव ने अभियान अंतर्गत जिले में आगामी तीन माह में किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराकर ग्रामीण को जन सहभागिता के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच श्री संजीव साहू , परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास श्री सीएस धार्वे, जनपद अध्यक्ष श्रीमति शारदा बाई धनगर, श्री निलेश पाटीदार, सरपंच श्रीमती मिट्ठुबाई सुरावत व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। स्वागत उदबोधन जनपद नीमच के सीईओ श्री राजेंद्र पालनपुरे ने दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री महेंद्र गुर्जर ने किया ।