देशशहर

एचआईवी एडस जागरूकता अभियान का समापन

सीआरपीएफ मेस क्लब में हुआ आयोजन

नीमच 14 अक्‍टूबर 2024,

एचआईवी एवं एसटीआई सघन जागरूकता अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद के निर्देशन में जिला चिकित्सालय नीमच के जिला चिकित्सालय के आईसीटीसी और एसटीआई परामर्शदाता द्वारा सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे पंचायत एवं अन्य विभागों के साथ समन्वय कर एचआईवी, एसटीआई के प्रति जागरूकता की गतिविधियॉं आयोजित की गई।

इसी कड़ी में सीआरपीएफ के मेस क्लब में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के समापन अवसर पर सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि एचआइवी और एड्स से हमे बचना चाहिए ये जीवन के लिए बिना उपचार घातक सिद्ध होती है। यदि जानकारी मिले, तो तत्काल उपचार करवाना चाहिए। एसटीआई परामर्शदाता श्री पलाश माने ने सीआरपीएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों को सरल आसान और रोचक तरीके से एचआईवी एसटीआई और रक्तदान के महत्व तथा शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी एवं एचआईवी सिफ्लिस जांच के लिए प्रेरित किया। टोल फ्री नंबर 1097 के बारे में भी बताया। परामर्शदाता ने एचआईवी के फैलाव और बचाव की जानकारी। अंत में अधिकारियों और उपस्थित कर्मचारियों के प्रश्‍नों का समाधन किया गया। अंत में आभार सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट श्री जी.दिनेश ने व्‍यक्‍त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}