क्राइम

नयागांव पुलिस ने अफ़ीम तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा

02 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त । एक बिटारा ब्रेजा कार कमांक DL8CY9505 जप्त । कुल जप्त मश्रुका कीमत 12 लाख रूपये । मादक पदार्थ उपलब्ध कराने वाले को किया गया गिरफ्तार

नीमच, 15 मार्च 2024, शुक्रवार 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस जावद श्रीमति निलेश्वरी डावर एवं इंचार्ज थाना प्रभारी जावद श्री असलम पठान के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागांव सउनि रामपालसिंह राठौर की टीम के द्वारा दिनांक 14.03.2024 को मुखबीर सूचना के आधार पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुऐ एक व्यक्ति के कब्जे से 02 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ अफीम मय एक बिटारा ब्रेजा कार कमांक DL8CY9505 के जप्त किया गया है एवं आरोपी चालक हरमेश पिता निरंजनसिंह उम्र 45 साल जाति सांसी सिख निवास कलवाणु तहसील पातडा थाना गंगा हाल मुकाम बडेचा रोड गांव मुरादपुरा तहसील थाना समाना जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया गया। बाद आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी हरमेश सिंह को मादक पदार्थ अफीम उपलब्ध कराने वाले भौनीलाल पिता रामकिशन उम्र 46 साल जाति गायरी निवासी मोया थाना तहसील मनासा जिला नीमच को गिरफतार किया गया आरोपीगणो से अपराध सदर में पूछताछ व अनुसंधान जारी है ।

 

सराहनीय भुमिका:- चौकी प्रभारी नयागांव व उनकी टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}