
नीमच, 25 जून 2024, सोमवार
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया, कि मेगा ब्लॅड डोनेशन कार्यक्रम 12 अगस्त 2023 एवं सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2023 को आयोजित कर, नीमच जिले ने विश्व कीर्तिमान हासिल किया, ऐसा ही अवसर फिर नीमच जिले को गौरवान्वित करने का आया है। भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं जिला प्रशासन नीमच द्वारा जिलेवासियों के लिए जिले की सभी 243 पंचायतों एवं नगरीय निकायों में रक्त समूह परीक्षण शिविर 28 जून 2024 शुक्रवार को आयोजित किए जा रहे है। रक्त समूह आम आदमी की महत्ती आवश्यकता है। रक्त समूह की आवश्यकता, ड्राइविंग लाईसेस में, स्कूल कॉलेज में व हॉस्पीटल में रक्त लेने व देने में पड़ती है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी सरंपचों को लिखे पत्र में कहा कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 28 जून 2024 शुक्रवार को रक्त समूह परीक्षण शिविर चिन्हित स्थान पर प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक लगाया जावेगा। इस शिविर में हाईस्कूल के विद्यार्थीयों से लेकर 65 वर्ष तक की उम्र के नागरिको का रक्त समूह परीक्षण निःशुल्क किया जावेगा।
रक्त समूह परीक्षण के लिए मेडीकल टीम निर्धारित तिथि व स्थान पर पहुँचकर, सभी ग्रामवासियों का रक्त समूह परीक्षण करेगी। कलेक्टर ने सरपंचों से आव्हान किया है, कि उचित संसाधनों की व्यवस्था के साथ अधिक से अधिक ग्रामवासियों को शिविर हेतु प्रोत्साहित कर रक्त समूह परीक्षण कराकर, रक्त समूह परीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
#socialjusticedeptmp
#JansamparkMP