राम मंदिर निर्माण के लिए सबसे बड़े दानदाता बने मोरारी बापू, कुल इतने करोड़ रुपये की दानसेवा की

नीमच, नई दिल्ली 24 जनवरी 2024, बुधवार
मोरारी बापू इस साल 24 फरवरी से 3 मार्च तक अयोध्या में राम कथा करेंगे। बापू ने यह भी बताया कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने मुझे 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया था। खास बात है कि बापू ने राम मंदिर निर्माण के लिए कुल 18.6 करोड़ रुपये की दानसेवा की है।
15 दिनों में जुटाए थे 11.3 करोड़
इस सहायता राशि में भारत से 11.30 करोड़, ब्रिटेन और यूरोप से 3.21 करोड़ और अमेरिका, कनाडा और कई अन्य देशों से 4.10 करोड़ का योगदान है। मोरारी बापू ने बताया कि हमने कोरोना काल में अपने भक्तों से मात्र 15 दिनों में लगभग 11.3 करोड़ रुपये जुटाकर राम जन्मभूमि ट्रस्ट को पहले ही सौंप दिए थे। बाकी रकम विदेश से जुटाई गई है उसे आवश्यक क्लियरेंस सर्टिफिकेट मिल गया है। इस साल फरवरी में जब मैं कथा करूंगा तो राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को बकाया राशि दे दी जाएगी। कुल मिला कर दानसेवा 18.6 करोड़ रुपये है।
24 फरवरी से अयोध्या में बापू की कथा
मोरारी बापू इस साल 24 फरवरी से 3 मार्च तक अयोध्या में राम कथा करेंगे। ज्ञात हो कि मुरारी बापू राम मंदिर निर्माण के दान दाताओं में तो सबसे ऊपर तो है ही साथ ही उन सभी विशिष्ट अतिथि में भी वे थे जिन्हे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया था ।