
नीमच, 08 जनवरी 2025
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन द्वारा कचरा मुक्त शहर अभियान के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण के नियमों को ध्यान में रखते हुए, शहर के प्रमुख चौराहों व व्यावसायिक क्षेत्रों में लीटर बिन्स (डस्ट बिन्स) लगाने का कार्य नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्ग दर्शन में जारी है । बुधवार को भारत माता चौराहा (फोर जीरो) क्षेत्र में लीटर बिन्स (डस्ट बिन्स) लगाने के कार्य का निरीक्षण विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार व न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा ने न.पा.उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करण सिंह परमाल,स्वास्थ्य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित,पार्षद श्री रामचन्द्र धनगर,श्री योगेश कविश्वर,श्री शशी कल्याणी व क्षेत्र वासियों के साथ किया । इस दौरान न.पा.अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा,उपाध्यक्ष श्रीमती परमाल व सभापति श्री पुरोहित ने पार्षदगणों के साथ क्षेत्र के व्यवसायियों की दुकान पर पहुंचकर उनसे चर्चा कि तथा अनुरोध किया कि वेअपने यहां आने वाले ग्राहकों व राहगिरों को कचरा सड़क पर फेंकने की बजाए लीटर बिन्स (डस्ट बिन्स) में डालने प्रेरित करें ताकि,हमारा शहर साफ व स्वच्छ नजर आए और स्वच्छता सर्वेक्षण की रेटिंग में हम अच्छा स्थान प्राप्त कर सकें ।
न.पा.अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने बताया कि सड़क पर भ्रमण करने वाले राहगीर/नागरिक अनेक बार चलते रास्ते सड़क पर कचरा फेंकते हैं जिससे गंदगी उत्पन्न होती है । इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए न.पा.नीमच द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए शहर में प्रमुख सड़को,चौराहों,बगीचेव व्यावसायिक क्षेत्र सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर वर्तामान में 270 लीटर बिन्स लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसका कार्य निरंतर प्रगति पर है और अबतक शहर में 100 से अधिक लीटर बिन्स लगाये जा चुके हैं तथा दो सप्ताह में इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा श्रीमती चौपड़ा ने बनाया कि शहर में लीटर बिन्स लगाने का कार्य जारी है वह गुणवत्ता पूर्ण कराया जा रहा है जिसमें प्रतिष्ठित नील कलम कंपनी के ढ़कन वाले लीटर बिन्स लोहे के मजबूत स्टेंड में लगाये जा रहे हैं तथा स्टेंड की मजबूति के लिए 2×4 फीट का प्लेटफार्म बनाया जा रहा है । लीटर बिन्स खाली करने के लिए प्रतिदिन अलग से वाहन संचालित रहेगा जो प्रतिदिन शहर में स्थापित किये गए लीटर बिन्स से कचरा लेजाकर ट्रंचिन्ग गाउंड ले जाएगा । निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेन्द्र सेठी,समाजसेवी श्री ललित जैन,श्री अशोक बागड़ी,श्री पारस कोठिफोड़ा,श्री पंकज पारिक,श्री विजय जैन (मेम साहब) व क्षेत्र के अनेक व्यवसायी भी साथ थे ।