शहरदेश

अपने अनुभवों का लाभ सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज को प्रदान करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने किया सेवानिवृत्‍त शासकीय सेवकों का सम्‍मान

नीमच 24 दिसम्‍बर 2024,

विभिन्‍न विभागों से सेवानिवृत्‍त हुए सभी शासकीय सेवक सेवा के दौरान प्राप्‍त दीर्घ अनुभवों का लाभ सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज को प्रदान करते रहे। अपने आपको सक्रिय रखते हुए स्‍वस्‍थ्‍य एवं रचनात्‍मक गतिविधियों में समाज को अपना सहयोग प्रदान करें। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के विभिन्‍न विभागों से अक्‍टूबर एवं नवम्‍बर 2024 में सेवानिवृत्‍त हुए शासकीय सेवकों के सम्‍मान समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत, सहायक पेंशन अधिकारी श्री राजु मेहर एवं पेंशनर संघ के श्री राधेश्‍याम पुरोहित, श्री केशव मनोहर, श्री कमल शर्मा, श्री के.के.कर्णिक एवं पेंशनर संघ के पदाधिकारी उपस्थि‍त थे।

इस सम्‍मान समारोह में कलेक्‍टर ने उपस्थित 13 सेवा निवृत्‍त शासकीय सेवकों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर तथा पुष्‍पहार पहनाकर सम्‍मानित किया और उन्‍हें पेंशन कार्यालय की ओर से पीपीओ, जीपीओ एवं स्‍वत्‍वों के भुगतान के पत्र भी प्रदान किए।

समारोह में लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के समयपाल श्री संजय शर्मा, शिक्षक श्री जगदीशचंद्र मालवीय, पटवारी श्री विरेंद्र कुमार दुबे, शिक्षि‍का श्रीमती कुसुम शर्मा, वनरक्षक श्री मांगीलाल प्रजापति, प्राथमिक शिक्षक श्रीमती भारती देवी, जल संसाधन उपयंत्री श्री रामगोपाल पाटीदार, सहायक शिक्षक श्री भगवतीलाल शर्मा, शिक्षक श्री सत्‍यनाराण रामावत, वन विभाग के सहायक ग्रेड 3 श्री सुरेशचंद्र शर्मा, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के ड्रेसर श्रीमती पुष्‍पा चर्तुवेदी, प्रधानाध्‍यापक श्री देवीलाल भील, सहायक शिक्षक श्री बाबुलाल मेघवाल को पीपीओ, जीपीओ एवं शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्‍मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}