
नीमच 25 सितम्बर 2024,
म.प्र.प.क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी नीमच के अधीक्षण यंत्री श्री आशीष आंचार्य ने बताया कि मानसून की बिदाई के अंतिम चरण में तापमान के यकायक बढ़ने से विद्युत की दैनिक खपत में असामान्य वृद्धि हो गई हैं। विगत दिनों नीमच जिले की खपत में इंदौर शहर से भी ज्यादा वृद्धि नज़र आई है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उज्जैन -इंदौर संभाग के 15 ज़िलों की दैनिक ख़पत का डाटा जारी किया है। नीमच जिले में विगत वर्ष की तुलना में विद्युत खपत में 38% की वृद्धि दर्ज की गई हैं। विद्युत विभाग नीमच आगामी नवरात्रि, दशहरे, दिपावली इत्यादि त्यौहारों के दौरान विद्युत की उत्तम व्यवस्था हेतु पूर्ण रूपेण तैयार है।
माह अगस्त में वर्षाकाल के दौरान भी विद्युत की सुचारू व्यवस्था के दृष्टिगत सी एम हेल्पलाइन में नीमच जिले को 91% स्कोर के साथ “ए” ग्रेड मिली है।
उल्लेखनीय है, कि नीमच जिले की उत्तम विद्युत व्यवस्था, स्मार्ट मीटर योजना के संतोषप्रद क्रियान्वयन, कृषकों को सिंचाई के कनेक्शन तत्परता से प्रदान करने के अध्ययन हेतु विगत माहों में राजस्थान के भीलवाड़ा एवं पॉली जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नीमच जिले का दौरा कर यहां के विद्युत प्रबंधन को सराहा हैं।