शहरदेश

नीमच में जिला प्रशासन ने निकाली भव्‍य तिरंगा यात्रा

विधायक, कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने तिरंगा थाम कर लिया तिरंगा यात्रा में भाग

नीमच 14 अगस्‍त 2025,

जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुसार जिला मुख्‍यालय नीमच पर हर घर तिरंगा, हर घर स्‍वच्‍छता, स्‍वतंत्रता का उत्‍सव, स्‍वच्‍छता के संग अभियान के तहत गुरूवार को फव्‍वारा चौक नीमच में भव्‍य तिरंगा रैली निकाली गई। जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार को आयोजित इस तिरंगा यात्रा में विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, नीमच न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति गौरव चौपड़ा, पार्षद श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल एवं जनप्रतिनिधियों तथा जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिह धार्वे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मयूरी जोक, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया सहित शहर के नागरिकों ने भी हाथों में तिरंगा थाम कर इस तिरंगा यात्रा में उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। यह तिरंगा रैली फव्‍वारा चौक से प्रारंभ होकर, सब्‍जी मण्‍डी चौराहा, कमल चौक, टैगोर मार्ग होते हुए पारसी की बावड़ी पहुंचकर, वहॉं स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान किया गया और बावड़ी परिसर की साफ-सफाई की गई।

इस भव्‍य तिरंगा रैली में जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, जिला अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, विभिन्‍न स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों ने लगभग 151 फीट लंबा तिरंगा हाथ में थाम कर रैली में उत्‍साहपूर्वक भाग लिया और शहरवासियों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का संदेश दिया तथा स्‍वच्‍छता के लिए प्रेरित किया।

नीमच शहर में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस भव्‍य तिरंगा यात्रा (रैली) में नीमच शहर, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हो गया। तिरंगा यात्रा के दौरान शहर में हर जगह हाथ में तिरंगा थामे बड़ी संख्‍या में युवा, बुजुर्ग एवं महिलाएं नजर आ रही थी। संपूर्ण शहर तिरंगा मय दिखाई दे रहा था। तिरंगा यात्रा में हर वर्ग के लोगो में अपार उत्‍साह नजर आ रहा था।

तिरंगा रैली के शुभारंभ स्‍थल फव्‍वारा चौक पर सेल्‍फी पाईंट भी स्‍थापित किया गया। इस तिरंगा सेल्‍फी पाईंट पर बड़ी संख्‍या में अधिकारी, कर्मचारियों, आम नागरिकों, युवाओं और छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के साथ सेल्‍फी ली। पारसी की बावड़ी पर आयोजित स्‍वतंत्रता उत्‍सव, स्‍वच्‍छता के संग के तहत सभी ने उत्‍साहपूर्वक स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}