
नीमच 17 सितम्बर 2024,
मनासा कॉलेज में आयोजित हो रहे एन.सी.सी. शिविर में मंगलवार को 110 बच्चों ने थैलेसीमिया जांच करवाई और थैलेसीमिया मुक्त देश बनाने के लिए जनजागृति का संकल्प लिया। यह शिविर अपने आप मे अनोखा रहा। शिविर में श्री सत्येंद्र सिह राठौड़ और उनकी टीम ने सहयोग किया । जिला ब्लड बैंक द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में कैडेट्स ने 43 यूनिट रक्तदान किया। एन.सी.सी. शिविर में नीमच के जिला ट्रेनर शबनम खान ने योग के महत्व को बताते हुए योग करवाया और योग से होने वाले फ़ायदे बताए।
एस.डी.आर.एफ. द्वारा आपदा प्रबंधन की विशेष क्लास चलाई और आपदा से निपटने के गुर सिखाए । विश्व प्राथमिक उपचार दिवस पर डॉ. बुद्धि प्रकाश ने छात्र सैनिकों को प्राथमिक उपचार की जानकारी दी । कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति प्रकाश ने कहा कि “शिविर में बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने के लिए उन्हें टीम टास्क और इंडीविजुअल जिम्मेदारियॉ दी जा रही हैं। उन्हें कई जीवन कौशल और अपने हुनर से परिचित करवाने के साथ ही समस्याओं से निपटने के गुर सिखाए जा रहें हैं। 21 सितम्बर 2024 को शिविर का समापन होगा। कैम्प फायर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसकी तैयारी और आयोजन भी कैडेट्स द्वारा की जा रहीं है।”