म.प्र. की ग्राम पंचायतो के अब तक के सबसे बड़े भूमि घोटाले में ग्राम पंचायत भाटखेड़ा में ग्राम हनुमंतिया के दोषी अहिर परिवार पर जल्दी हो सकती है बड़ी कार्यवाही
एडवोकेट दर्शन शर्मा की शिकायत पर अवर सचिव द्वारा नीमच जिले के दो बड़े अधिकारियों को सौंपी जांच की जिम्मेदारी

नीमच, 07 मई 2023, मंगलवार
भाटखेड़ा पंचायत के ग्राम हनुमंतिया व्यास मे ओम प्रकाश अहीर के परिवार ने तत्कालिन सरपंच व सचिव से मिलकर, BPL और आवासहीन की सूची मे नाम दर्ज करवा कर ,बिना एसडीएम से ले-आउट पास करवाए 2 -2 हजार वर्गफिट के 3 पट्टे जारी करवाए और 10 हजार वर्गफिट पर बना दिया 2 करोड़ से अधिक का अवैध बंगला।
अधिवक्ता दर्शन शर्मा की शिकायत पर म.प्र.शासन के मुख्यमंत्री मोहन यादव के अवर सचिव व राजस्व विभाग के अवर सचिव(वल्लभ भवन भोपाल)के निर्देश पर कलेक्टर नीमच ने सहायक कलेक्टर IAS श्री सृजन वर्मा कि प्रथम जांच के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जयसवाल और एसडीएम नीमच डा.ममता खेड़े को अंतिम जांच प्रतिवेदन के लिए आदेशित किया है। जल्द ही इस भूमि घोटाले में लिप्त दोषियों पर कोई बड़ी कारवाही होने की संभावना है। भारतीय दंड संहिता की धारा 420,467,468,471/34,120B के तहत एफआईआर दर्ज करवाने व अवैध बंगले को धराशाही करने की मांग दर्शन शर्मा अधिवक्ता ने कि है।