शहर

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 84 लोगों की सुनी समस्‍याएं

कृषि भूमि का नियमानुसार बंटाकन किया जाए-श्री चंद्रा

नीमच 7 जनवरी 2025,

राजस्‍व अधिकारी कृषि भूमि के बंटाकन कार्य प्राथमिकता से करें। य‍ह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई में रतनपुरा मनासा के नानालाल पिता गंगाराम के आवेदन पर तहसीलदार रामपुरा को दिए। नानालाल ने तहसीलदार द्वारा कृषि भूमि बंटाकन आदेश जारी करने के बाद भी बंटाकन नहीं करने की शिकायत कलेक्‍टर से की। इस पर तहसीलदार को बंटाकन करने के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में गिरदौड़ा के वरदीचंद धनगर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और बच्‍चों की स्‍कूल फीस माफ करवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। कंजार्डा़ के मनोज राठौर ने ड्रोन सर्वे में उसके आवासीय पट्टा क्रमांक 893 पर अन्‍य व्‍यक्ति का नाम दर्ज हो जाने पर त्रुटी सुधार करवाने, सरवानिया महाराज के वासुदेव दर्जी ने भूखण्‍ड का कब्‍जा और आम रास्‍ते का कब्‍जा दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। जिस पर कार्यवाही के निर्देश कलेक्‍टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 84 लोंगो की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में रामपुरा के ग्राम थनेड़ के मोहन, भेरूलाल, नंदलाल, बंगला नम्‍बर 59 नीमच की संतोष, भोलाराम कम्‍पाउन्‍ड नीमच के रविकांत, रेवली देवली के हीरालाल, सोनियाना के राजमल, रावणरूण्‍डी के संतोष, संजू एवं दीपक, जवाहर नगर नीमच के शशिकांत पाराशर, सनावदा के सम्‍पतलाल, नीमच सिटी के सज्‍जनलाल, लुमडी की निर्मलाबाई, यादवमण्‍डी के नानुराम, बिसलवास कलां के नाथुलाल, रायसिंहपुरा के श्‍यामसिह, भादवामाता के गोपाल पोरवाल, दीपक नागदा, दडौली के कन्‍हैयालाल, जनकपुर की सोनाबाई, बंगाली कॉलोनी ग्‍वालटोली के कमल प्रजापति, सरवानिया महाराज की सुमन कुंवर आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}