
लगातार 10 मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाने के बाद आज भारत विश्वकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हार गया, टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला ऑस्ट्रेलिया को टीम के लिए बहुत ही अच्छा साबित हुआ भारत 50 ओवर में 10 विकेट खोकर कोहली और केएल राहुल को अर्धशतकीय पारी की बदौलत 240 रन का लक्ष्य ही खड़ा कर पाई।
हालाकि कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़ तोड़ शुरुवात दी और शुरू के 10 ओवर में भारत का स्कोर 80 रन पे 2 विकेट था लेकिन उसके बाद भारतीय बल्लेबाजी तेज रफ्तार से रन बनाने में असफल रही।
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुवात भी कुछ खास नहीं रही उनके 3 विकेट 45 रन के भीतर गिर चुके थे जिसमे शमी ने 1 और बुमरहा को 2 विकेट मिले लेने जल्दी विकेट लेने के बावजूद भारत ऑस्ट्रेलिया को जितने से नही रोक पाया और ट्रेविस हेड के शतक और मार्नस लाबूशेन की अर्धशत के बदौलत भारत के द्वारा दिए गए टारगेट को 43 ओवर में 4 विकेट की खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया और विश्वकप में 6बार की चैंपियन टीम बनी।
हार के बाद कप्तान के साथ सभी खिलाड़ियों और दर्शकों के चेहरे मायूस नजर आए।
ऑस्ट्रेलिया के हाथो विश्व कप फाइनल में हार का मुंह देखने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों और भारतीय समर्थको के चेहरों पर मायूसी छा गई ।।
कप्तान रोहित ने माना उनकी टीम ने बल्लेबाजी में कुछ खास नही किया और टॉस हारना भी टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान साबित हुआ क्यू को अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में रात के समय में ड्यू आने लग जाती है ।
विराट कोहली को मिला मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड
भले ही भारत फाइनल में हार गया लेकिन विराट कोहली को ने इस विश्वकप में बहुत ही अच्छी फॉर्म दिखाई और कुल 11 मैच में 765 रिकॉर्ड रन बनाए हे जिसमे 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है।
कोहली के इसी उम्दा प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।