भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इस मुकाबले से पहले हमने कई आंकड़े खंगाले, इनमें कई टीम इंडिया के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. वहीं इस मुकाबले को 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के बदले के तौर पर भी देखा जा रहा है, तब टीम इंडिया को हार मिली थी.
दोनो कप्तानों को अपनी टीम के खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जीत के लिए है तैयार.
एक तरफ ऑस्ट्रेलिया अपने शुरू के कुछ मुकाबले हारकर बाद के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है वही दूसरी ओर भारत विजय रथ पर सवार होकर पूरे 10 मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई है।
दोनो कप्तान का कहना के उनके पास हर परिस्थिति के लिए गेम प्लान और खिलाड़ी तैयार हे वे हर हाल में खेल को जितने की कोशिश करेंगे।
भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनो पूरे वर्ल्डकप में फार्म में दिखाई दिए है और ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखरी मैचों में अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन किया हे। इसलिए फैंस को एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा यही उम्मीद की जा रही हे ।
महा मुकाबला ठीक 2 बजे चालू होगा जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर किया जाएगा ।।