शहरदेश

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत नीमच में जिला स्‍तरीय महिला स्वास्थ्य शिविर सम्‍पन्‍न

प्रधानमंत्री ने की देशवासियों से स्‍वदेशी अपनाने की अपील महिलाओं के कल्याण के लिये देश एवं प्रदेश की सरकार प्रतिबद्ध है - श्री परिहार

नीमच 18 सितम्‍बर 2025,

स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार का आधार स्‍तम्‍भ है, माता, बहनों और बेटियों का स्‍वास्‍थ हमारी प्राथमिकता है। मातृ एवं शिशु मृत्‍यु दर में कमी लाना सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 4.50 करोड़ हितग्राहियों को लाभांवित किया गया हैं। अब तक देश में पांच करोड़ लोगों की सिकल सेल एनीमिया की स्‍क्रीनिंग की गई है। सभी लोग सिकल सेल एनिमिया की जॉंच अवश्‍य करवाएं। सभी देशवासी स्‍वदेशी अपनाए और अपने दैनिक जीवन में देश में निर्मित सामग्री का उपयोग करें। प्रधानमंत्री ने कहा, कि वहीं वस्‍तु, सामग्री खरीदे, जिसके निर्माण एवं तैयार करने में किसी देशवासी का योगदान हो। उन्‍होने दुकानों पर स्‍वदेशी वस्‍तुओं के बोर्ड लगाने का भी आव्‍हान किया। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार राष्ट्रव्यापी अभियान के शुभारंभ समारोह को म.प्र.के धार जिले से वर्चुअली संबोधित करते हुए कही।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने बुधवार को म.प्र. के धार जिले से स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार अभियान का शुभारंभ, पी.एम. मित्र टेक्‍सटाईल पार्क का शिलान्‍यास, राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ , मातृ वंदना योजना के तहत हितलाभ राशि का अंतरण तथा आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ भी किया।

इस कार्यक्रम का धार जिले से लाईव प्रसारण जिला स्तर पर टाउनहाल नीमच में किया गया। जिसे विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा सहित अतिथियों एवं बडी संख्‍या में महिलाओं और जनसमुदाय ने देखा व सुना।

इस मौके पर विधायक श्री दिलीपसिहं परिहार ने कहा , कि देश , प्रदेश की सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक योजनाएं जैसे लाडली बहना योजना, प्रसूति सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजनाएं लागू की है। सरकार ने महिलाओं को आगे बढाने के लिये पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराएं है। कार्यक्रम को नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने भी सम्‍बोधित किया।

कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने कहा, कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जिले में सेवा पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ ही अन्य विभाग आपसी समन्वय कर विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित कर रहे हैं।

स्‍वास्‍थ शिविर का बडी संख्‍या में महिलाओं ने लिया लाभ

स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार अभिायान के जिला स्‍तरीय शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर टॉउनहॉल नीमच में स्‍वास्‍थ विभाग द्वारा वृहद विशेष स्‍वास्‍थ परिक्षण एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 963 महिलाओं एवं किशोरियों का पंजीयन किया गया। शिविर में प्रत्येक हितग्राही को स्वास्थ्य कार्ड वितरि‍त किए गए।

शिविर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के साथ की किशोरियों में पोषण व एनीमिया के जागरूकता ,गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर (मुख, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर), की जांच भी की गई। इस दौरान आयुष्मान कियोस्क से आयुष्मान कार्ड भी बनाए गये। साथ ही आयुष विभाग द्वारा आयुष पद्धति से महिलाओ का ईलाज किया गया नगरीय क्षैत्र की स्वं सहायता समूह द्वारा बनाए गये उत्पादों की स्टाल भी स्थल पर लगाई गई। इस मौके पर रक्‍तदान शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें 300 से अधिक यूनिट रक्‍तदान संपन्‍न हुआ।

विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने अन्‍य अतिथियों के साथ टाउनहॉल नीमच में आयोजित इस जिला स्‍तरीय स्‍वास्‍थ परीक्षण एवं उपचार शिविर का निरीक्षण किया और मरीजों के पंजीयन, चिकित्‍सकों द्वारा किए जा रहे स्‍वास्‍थ्‍य परिक्षण, उपचार एवं दवाई वितरण कार्य का जायजा लिया।

इस मौके पर विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा व विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार ने हितग्राहियों को हितलाभ वितरि‍त किये। जिसमे श्रीमति शमीम बानेा, श्री विजय सिहं , श्री अब्दुल कादिर को 70 वर्ष से अधिक उम्र के आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्रदाय किये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत फैजान पिता सद्दाम हुसैन को 6.5 लाख की राशि कोकलियर इंप्लांट के लिये स्‍वीकृति पत्र प्रदान किया। कटे फटे होंठ एवं तालु के आपरेशन के लिये सुंदर पिता दशरथ, महेश पिता राहुल मीणा, हिमांशी पिता विजय अजमेंरा, बेवी आफ सलोनी पिता लालूदास को भी राशि स्वीकृति पत्र सौंपे गये।

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत के तहत टीबी मरीजों को भी फुड बास्केट भी अतिथियों द्वारा वितरित की गई। कार्यक्रम में विधायक श्री परिहार ने उपस्थितजनों का पोषण युक्त भोजन के लिये शपथ दिलवाई। साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् स्वच्छता को आदत बनाए रखने के लिये स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम का संचालन नवनीत शर्मा ने किया तथा आभार जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने माना।

प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्‍जवलित कर सेवा पखवाडा का शुभारंभ किया। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटिल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया आदि ने अतिथियों का स्‍वागत किया।

इस अवसर पर न.पा.सभापति श्रीमती छाया जायसवाल, श्रीमती मीना जायसवाल, सर्वश्री हेमंत हरित , लोकेश चांगल, मोहनसिहं राणावत , एस.डी.एम. संजीव साहू, अन्‍य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, एवं बडी संख्‍या में महिलाएं एवं आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}