
नीमच 28 नवम्बर 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले में चलाए जा रहे एस.आई.आर.फार्म के डिजिटलाईजेशन का कार्य की बीएलओ वार समीक्षा की । इस बैठक में एडीएम श्री बी.एस.कलेश उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शुक्रवार को शाम 5 बजे तक शेष सभी इम्यूरेशन फार्म अनिवार्य रूप से डिजिटलाईज्ड करवाने के निर्देश दिए। सभी बी.एल.ओ.शुक्रवार को ही शतप्रतिशत डिजिटलाईज्ड का काम पूर्ण करवाएं और सभी ईआरओ शुक्रवार को शाम तक रिर्पोट प्रस्तुत करें।
जावद में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीएलओ एवं राजस्व की टीम ने एसआईआर कार्य तत्परतापूर्वक पूर्ण करने पर सराहना की। इस वीडियों कांफ्रेस में सभी बीएलओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे।



