
नीमच 26 नवंबर 2025,
मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल एवं वन विभाग नीमच के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज का जिला स्तरीय कार्यक्रम 2025, सोमवार 25 नवंबर को उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच पर संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के 78 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं स्तर के 234 छात्र – छात्राओं ने अपने शिक्षकों निर्देशन में भाग लिया।
क्विज प्रतियोगिता में शा.मॉडल उ.मा.वि. नीमच की टीम जिसमे कु. सोना तेजपाल, मो. दिशान तथा रचित जैन शामिल थे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार सांदीपनी विद्यालय मनासा के मधुर व्यास, अनुष्का मालवीय, युवराज सिंह की टीम ने द्वितिय स्थान प्राप्त किया तथा शा.उ.मा.वि. अठाना की अर्पिता माली, भूमिका धाकड, निकिता धाकड की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज कार्यक्रम वनमण्डलाधिकारी नीमच एस.के. अटोदे, कार्यक्रम नोडल अधिकारी एसडीओ (वन) प्रदीप कछावा, प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा.वि. नीमच अनिल व्यास, स्टेनो-टू- डीएफओ संदीप कलेरिया, कुंवर अग्निवेश- सहायक ग्रेड- ।।। तथा क्विज मास्टर तन्मय कुमार शर्मा, व्याख्याता व सुमित चौहान, उच्च माध्यमिक शिक्षक की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में विजयेता टीमों को वनमण्डलाधिकारी, नीमच एस.के. अटोदे, एसडीओ प्रदीप कछावा तथा प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा.वि. नीमच अनिल व्यास द्वारा मेडल तथा प्रमाण-पत्र से पुरूस्कृत किया गया ।
जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विद्यार्थियों की टीम 12 दिसंबर 2025 को वनमण्डलाधिकारी कार्यालय नीमच पर आयोजित ऑनलाईन राज्य स्तरीय जैव विविधता क्विज में भाग लेंगी। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 30 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 24 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 18 हजार की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जायेगा।



