
नीमच 14 नवम्बर 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे पंख अभियान अंतर्गत किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा विकास खंड- नीमच के ग्राम-चडोली, किशनपुरा के 25 कृषकों को शुक्रवार को अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मसूर की लघु एवं मध्यम अवधि की नवीन किस्मों के बीज मिनिकिट, स्पाईरल सीड ग्रेडर यंत्र आदि सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रधान वैज्ञानिक डा.सी.पी.पचोरी तथा डा.एस.एस. सारंगदेवोत ने मसूर फसल की तकनीकी जानकारी सहित अन्य रबी फसलों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री पीसी पटेल ने कृषको को प्राकृतिक, जैविक तकनीकों के माध्यम से किट नियंत्रण की जानकारी दी और विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा योजना में लाभांवित होने वाले कृषक उपस्थित थे।



