
नीमच, 11 नवंबर 2025
माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 10 नवम्बर 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा जिला जेल नीमच एवं उपजेल जावद में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया।
जिला जेल नीमच में आयोजित शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय की चिकित्सक टीम द्वारा निरुद्ध बंदियों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। जिन बंदियों में गंभीर बीमारियों के लक्षण पाए गए, उन्हें आगे के उपचार हेतु रेफर करने की कार्रवाई भी की गई।
इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच श्रीमती शोभना मीणा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, जेल अधीक्षक श्री एम.के. चौरसिया, तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
इसी प्रकार उपजेल जावद में भी बंदियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने उपस्थित बंदियों से उनके प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की तथा अपील और जमानत के संबंध में उन्हें विधिक मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार एवं जेल अधीक्षक डॉ. अंशुल गर्ग भी उपस्थित रहे।


