देशशहर

न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन

शहर के विभिन्न विद्यालय के बच्चों, एनजीओ एवं समाजसेवी संस्थाओं में बड़ी संख्या में लिया मैराथन में भाग,

नीमच, 9 नवंबर 2025

माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 9 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक “न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह” मनाया जा रहा है। उक्त अवसर पर 9 नवंबर 2025 को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा मैराथन दौड़ (रन फॉर जस्टिस) का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड़ का शुभारंभ भारत माता चौराहा से किया गया, जिसका समापन नवीन न्यायालय परिसर, नीमच में हुआ। इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत ने प्रातः 9:00 बजे हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। मैराथन में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता का संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – राहुल नायक,द्वितीय स्थान – दीपक नायक, तृतीय स्थान – शुभम बैरागी ने प्राप्त किया। विजेताओं को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान पीजी कॉलेज नीमच के विद्यार्थियों द्वारा “लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act)” विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री राकेश कुमार शर्मा, श्री जितेंद्र कुमार बाजोलिया,श्रीमती रश्मि मिश्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्रीमती शोभना मीणा, न्यायिक अधिकारीगण, शासकीय अभियोजक श्री चंचल बाहेती सहित न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी, पैरा लीगल वॉलंटियर्स, सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण के साथ आमजन उपस्थित रहे। मैराथन दौड़ में विशेष रूप से रेडक्रॉस द्वारा संचालित मूक बधिर विद्यालय से बालक बालिकाएं भी उपस्थित रहे।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्रीमती शोभना मीणा ने बताया कि न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 10 नवंबर 2025 को जिला जेल नीमच एवं उपजेल जावद में बंदियों हेतु विशेष विधिक जागरूकता शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}