नीमच के पैरा लीगल वॉलेंटियर राकेश सिंह परिहार राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में करेंगे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

नीमच, 7 नवंबर 2025
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 8 एवं 9 नवम्बर 2025 को नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य देश में विधिक सहायता तंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा न्याय तक सबकी समान पहुँच सुनिश्चित करना है।
उक्त राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान दो दिवस तक विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें विधिक सहायता व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, नवीन पहलों एवं नालसा की भावी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।
मध्यप्रदेश राज्य से दो पैरा लीगल वॉलेंटियर्स का चयन इस राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हेतु किया गया है। इनमें जिला नीमच से श्री राकेश सिंह परिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच, श्रीमती शोभना मीणा द्वारा श्री राकेश सिंह परिहार को शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं तथा उन्हें राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अपने सुझाव माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।


