शहर
थड़ोद में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा एवं जांच शिविर सम्पन्न 158 लोगों ने लिया स्वास्थ लाभ

नीमच 18 सितम्बर 2025,
आयुर्वेद औषधालय थडोद द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर हाई स्कूल थडोद में आयोजित किया गया। शिविर में स्कूली बच्चों की हीमोग्लोबीन की जांच की गई एवं निशुल्क औषधियों वितरित की गई। शिविर में श्री गोपाल धाकड़, सरपंच प्रतिनिधि श्री जगदीश खींची श्री नंदकिशोर सुथार श्री शांतिलाल गुर्जर व ग्रामीणजन उपस्थित थे। शिविर में कुल 158 लोगों की जांच कर,नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में डॉ आर.पी. वर्मा,श्री गोविंद दास स्वामी एवं श्रीमती संजू कुमारी ने अपनी सेवाएं दी।