शहर

नपा सीएमओ श्रीमती बामनिया ने प्रा. बसस्टैंड व नीमचसिटी पहुंच सफाई व्यवस्था देखी

यात्री प्रतीक्षालय से अतिक्रमण व राठौर पार्क के यहां से गुमटीयाँ हटाने के दिए निर्देश

नीमच, 15 सितंबर 2025

नगर पालिका परिषद नीमच की मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर शहर की सफाई व्यवस्था को सूदृण बनाने के लिए सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं!

नियमित भ्रमण के तहत सीएमओ श्रीमती बामनिया सोमवार 15 सितंबर को शहर के प्राइवेट बस स्टैंड व नीमच सिटी क्षेत्र में पहुंची, प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय में व्यवसाईयों व अन्य व्यक्तियों का सामान रखा देख संबंधित को सामान हटाने की समझाइश देते हुए कहा कि यह जगह यात्रियों के बैठने के लिए है,अगर यहां से समान नहीं हटाया गया तो नगरपालिका द्वारा जप्त कर लिया जाएगा! इसी प्रकार सीएमओ श्रीमती बामनिया ने नीमच सिटी में राठौर पार्क व शहाबुद्दीन बाबा रोड का निरीक्षण करते हुए राठौर पार्क के सामने बंद पड़ी गुमटियों को हटाने के निर्देश देते हुए स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश टांक को शहाबुद्दीन बाबा रोड पर कचरा पाइंट की व्यवस्था सुचारु करने के भी निर्देश दिये! श्रीमती बामनिया ने कुछ स्थानों पर गंदगी पाए जाने पर स्वच्छता पर्यवेक्षक को फटकार लगाते हुए उनके हाजिरी रजिस्टर का भी निरीक्षण कीया और कहा कि अगर किसी भी स्वच्छता पर्यवक्षक के क्षेत्र में सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए तो सफाई कर्मचारी के साथ ही स्वच्छता पर्यवक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी! श्रीमती बामनिया ने प्राइवेट बस स्टैंड पर दुकानदारों को भी अपनी दुकान के बाहर अतिक्रमण न करने और स्वच्छता का ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कहां की दुकान के बाहर अतिक्रमण पाए जाने पर सामान जप्त किया जाएगा और गंदगी पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की जावेगी! निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश टांक व स्वच्छता निरीक्षक श्री अविनाश घेँघट भी सीएमओ के साथ थे!

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}