शहरदेश

राजस्‍व महाअभियान के क्रियान्‍वयन में नीमच जिला प्रदेश में अव्‍वल कलेक्‍टर ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा

नीमच 31 जनवरी 2025,

राजस्‍व महाअभियान के क्रियान्‍वयन में नीमच जिला प्रदेश में पहले स्‍थान पर रहा है। सभी राजस्‍व अधिकारियों ने राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण में बेहतर कार्य किया है। राजस्‍व महाअभियान के सभी पैरामीटर्स पर निरंतर कार्य किया जाकर, राजस्‍व प्रकरणों का तत्‍परातापूर्वक निराकरण निरंतर जारी रहेगा। यह जानकारी कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में राजस्‍व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा एवं निर्माण विभागों द्वारा संचालित कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक में एडीएम श्रीमती गामड ने दी। बैठक में एसडीएम जावद सुश्री प्रीती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे सहित सभी निर्माण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सौलर पम्‍प स्‍थापित करवाए:- श्री चंद्रा

बैठक में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मध्‍यप्रदेश प.क्षे.वि.वि.कं.के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए, कि वे ऐसे किसान जिनके खेतों में विद्युत लाईन नहीं है और ऐसे किसान जो अस्‍थाई विद्युत कनेक्‍शन लेकर विद्युत पम्‍प से सिंचाई कर रहे है, उनकी जानकारी संकलित कर, उन्‍हें पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सौलर पम्‍प स्‍थापित करने हेतु प्रेरित करें और सौलर पम्‍प लगवाए।

जिले में 3 से 8 फरवरी तक आयुष्‍मान भारत योजना, टीकाकरण, कुपोषण निवारण, कुष्‍ठ नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी पंचायतों के नोडल जिला अधिकारी 3 से 8 फरवरी 2025 तक संबंधित गांवों का भ्रमण कर, आयुष्‍मान भारत योजना, टीकाकरण कार्यक्रम, कुपोषण निवारण के लिए सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिन्‍हाकंन तथा कुष्‍ठ नियंत्रण के लिए हितग्राहियों का चयन कर उन्‍हे लाभांवित करवाएं।

बैठक में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में बताया गया, कि नीमच बायपास का सर्वे कार्य पूर्ण हो गया है। कलेक्‍टर ने भूअर्जन के प्रस्‍ताव बनाकर एसडीएम को प्रस्‍तुत करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को दिए। लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री ने बताया कि अठाना बायपास निर्माण का कार्य एक सप्‍ताह में पूर्ण हो जाएगा। जिले में 73 सड़क निर्माण कार्यो में से 24 सड़कों का काम पूरा हो गया है। 19 सड़कों का कार्य 2 माह में पूरा हो जाएगा। 7 सड़कों के निर्माण के लिए वन अनुमति अपेक्षित है और 2 अन्‍य स्‍वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।

म.प्र.सड़क विकास निगम की समीक्षा में बताया गया, कि नीमच, मनासा, रामपुरा, झालावाड़ तक 145 कि.मी.फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 2566 करोड़ की राशि स्‍वीकृति का प्रस्‍ताव शासन को भेजा गया है। नीमच सिंगोली फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के लिए निर्माण एजेंसी तय हो गई है। अनुबंध कर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सेतु निगम द्वारा पालसोड़ा ब्रिज निर्माण का कार्य 65 प्रतिशत से अधिक हो गया है, अक्‍टूबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

बैठक में गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा में बताया गया, कि अब तक 617 कि.मी. रोड़ रेस्‍टोरेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 695 कि.मी.शेष रेस्‍टोरेशन कार्य भी तेजी से जारी है। गांधी सागर जल प्रदाय योजना से जल आपूर्ति की टेस्टिंग मार्च में प्रारंभ कर दी जाएगी। अमृत 2 योजना के तहत नीमच में स्‍टेडियम निर्माण का कार्य एवं संजीवनी नाले का कार्य तेजी से जारी है। कलेक्‍टर द्वारा सभी निर्माण विभागों को स्‍वीकृत कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}