शहर

निरंतर विकास कार्य से बदलने लगी सड़को की सूरत

वार्ड क्र. 28 व 29 में चौड़ीकारण के साथ हो रहा सड़क निर्माण नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने किया कार्य का निरीक्षण, दिए निर्देश

नीमच, 31 जनवरी 2025

नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में शहर में जारी विकास श्रृंखला के तहत अनेक स्‍थानों पर विकास कार्य जारी है। सड़कों के चौड़ीकरण, सी.सी. रोड निर्माण व डामरीकरण कार्य से शहर की सड़कों की सूरत भी बदलती दिखाई दे रही है। धूलभरी गड्डोयुक्‍त सड़कों के स्‍थान पर अब चमचमाती सड़कें नज़र आने लगी है। वार्ड क्र. 28 व 29 में 29 लाख की लागत से दो सड़कों का डामरीकरण कार्य पूर्णता की ओर है, जिसका निरीक्षण नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने गुरूवार को सहयोगी पार्षदगण, क्षेत्रवासियों व नपा अधिकारियों के साथ किया व कार्य गुणवत्‍तापूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विकास नगर निवासी वरिष्‍ठ समाजसेवी श्री मनोहरसिंह लोढा व पार्षद श्री योगेश कविश्‍वर, उपयंत्री श्री ओ.पी. परमार, अब्‍दुल नईम व अनेक क्षेत्रवासी नपाध्‍यक्ष के साथ थे।

नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने बताया कि हुडको व विकास नगर क्षेत्र में गोमाबाई नेत्रालय से जैन मंदिर तक 550 मीटर लम्‍बी व साढ़े सात मीटर चौड़ी सड़क का डामरीकरण कार्य 20 लाख की लागत से किया जा रहा है। वहीं एलआईसी चौराहा से अंग्रेजों के कब्रिस्‍तान तक 250 मीटर लम्‍बी तथा साढ़े सात मीटर चौड़ी सड़क का डामरीकरण कार्य 9 लाख की लागत से किया जा रहा है। श्रीमती चौपड़ा ने बताया इसके अतिरिक्‍त अनेक स्‍थानों पर सड़क चौड़ीकरण, डामरीकरण व सी.सी. रोड का कार्य सम्‍पन्‍न हो चुका है। श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि शहर में अन्‍य स्‍थानों पर भी आवश्‍यकतानुसार विकास कार्य करवाने हेतु प्रस्‍ताव तैयार करवाए जा रहे हैं ताकि हमारा शहर साफ-सुंदर व स्‍वच्‍छ नज़र आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}