राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम संपन्न

नीमच 25 जनवरी 2025,
शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय में 24 जनवरी, 2025 को जनभागीदारी समिति-अध्यक्ष श्री युगल डाढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ.आर.सी.मेघवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में समाज के उत्थान में बालिकाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी कड़ी में बालिका आधारित मोटिवेशनल लघु वीडियो फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को दिखाई गई। साथ ही संविधान पर निर्मित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। निबंध प्रतियोगिता में पायल मुंगेरिया बीकॉम तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर संभाग स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने एवं नेशनल खेलने पर अनीता शर्मा बीए प्रथम वर्ष तथा क्रिकेट प्रतियोगिता में संभाग खेलने पर गायत्री धनगर एम.ए.(हिंदी) चतुर्थसेम को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।