नीमच में युवा संगम कार्यक्रम सह रोजगार मेला सम्पन्न 119 अभ्यर्थी रोजगार के लिए चयनित

नीमच 7 मार्च 2025,
जिला रोजगार कार्यालय नीमच द्वारा शुक्रवार को शासकीय आईटीआई नीमच (डुंगलावदा) में युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवा संगम सह रोजगार मेले में राज्य के बाहर एवं स्थानीय कंपनी, संस्था को आमंत्रित किया गया था। मेले में अल्ट्राटेक सीमेंट, पेटीएम, स्वराज सूटिंग, एचएफसीएल लिमिटेड, कोसमोस मेनपावर, जेपीपीवाय मेनेजमेंट, जीएसएस इंफ्रा प्रा.लिमिटेड, जेपीवीएमजी प्रा.लिमिटिड, पटेल मोटर्स, लेनोवो ग्रुप जैसी 10 प्रतिष्ठत कंपनिया उपस्थित रही।
जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान ने बताया, कि रोजगार मेले में 312 उम्मीदवारों का पंजीयन हुआ इनमें से विभिन्न कंपनियों द्वारा 119 उम्मीदवारों का प्राथमिक रूप से राजेगार के लिए चयन किया गया। युवा संगम कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के यंग प्रोफेशनल श्री कृंतन भट्ट और आईटीआई डुंगलावदा के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा हैं।