नीमच, 8 अगस्त 2025
नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान पर 2 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 8 अगस्त को दो मैच खेले जाएंगे। प्रथम मैच दोपहर 1 बजे यंग स्टार व ईगल क्लब के बीच तथा दूसरा मैच दोपहर 3 बजे मंडी व सिटी स्पोर्ट्स के बीच खेला जावेगा। 9 अगस्त को रक्षाबंधन होने के कारण मैच का अवकाश रहेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा एवं डीएफए सचिव श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि 8 अगस्त को होने वाले प्रथम मैच में अतिथि के रूप में दीनदयाल मंडल भाजपा अध्यक्ष श्री दारासिंह यादव सहित मंडल के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार दूसरे मैच में अतिथि के रूप में मुखर्जी मंडल भाजपा अध्यक्ष श्री मोहनसिंह राणावत सहित मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
नगरपालिका परिषद्, नीमच व जिला फुटबाल संघ, नीमच ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।