समुदाय विशेष के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करें- श्री वैष्णव
पंख अभियान के तहत समीक्षा बैठक सम्पन्न

नीमच 3 मार्च 2025,
बांछडा समुदाय के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए तत्काल कार्यवाही करें। बांछडा बाहुल्य ग्रामों में चयनित प्रत्येक नोडल अधिकारी, प्रत्येक सप्ताह ग्राम का भ्रमण करें तथा ग्राम चौपाल के माध्यम से विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का पंजीयन करें। कार्ययोजना अनुसार हितग्राहियों को उनके द्वारा चयनित विधा में प्रशिक्षण की व्यवस्था करें। चयनित समूहों को शासकीय योजनाओं लाभ प्रदाय करने एवं बैंक द्वारा समय पर हितग्राही को ऋण उपलब्ध कराये जाने संबंधी कार्यवाही करे। यह बात जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने पंख अभियान के तहत चयनित अधिकारियों को जिला पंचायत नीमच में सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में कही।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि, वे साप्ताहिक योजना बनाकर बांछडा बाहुल्य ग्रामों में ग्राम चौपाल के माध्यम से हितग्राहियों को तत्काल लाभान्वित करें एवं हितग्राहियों को आवश्यक मार्गदर्शन दें। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे सामुहिक भ्रमण कार्यक्रम तैयार कर, शिविरों के माध्यम से बांछडा समुदाय के हितग्राहियों को लाभान्वित करे तथा अपने कार्य की जानकारी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी को उपलब्ध करावे। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए, कि प्रत्येक ग्राम से एक-एक हितग्राही को ई-रिक्शा जन सहयोग से प्रदान करने के लिए चयनित करें।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ.ममता खेड़े ने बांछडा समुदाय के उत्थान के लिए जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्ययोजना की जानकारी दी। जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बताया गया, कि वे चयनित ई-रिक्शा चालकों के लिये ड्रायविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम अपने संस्थान के माध्यम से आयोजित कर सकते है। पंख अभियान के तहत आयोजित बैठक में जिले के प्रमुख विभागों के अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।