अपराधो पर रोकथाम, कानून व्यवस्था तथा आमजनता की सुरक्षा हेतु “आपरेशन नीमच आई” के तहत कस्बा जीरन मे 06 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

नीमच, 04 जून 2024, मंगलवार
माननीय मुख्यमंत्री महोदय म०प्र० एवं माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय म०प्र० द्वारा आयोजित अपराध समीक्षा बैठक मे अपराधो की रोकथाम, कानून व्यवस्था तथा आमजनता की सुरक्षा हेतु जिले की सभी नगर परिषद व ग्राम पंचायतो में सीसोटीवी कैमरे लगाने हेतु “आपरशन नीमच आई” के तहत अभियान चलाया जा रहा है।
जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा अपराधो पर रोकथाम, कानून व्यवस्था तथा आमजनता की सुरक्षा हेतु जन सहयोग से जिले मे पूर्व से संवेदनशील स्थानों / धार्मिक स्थलो पर सीसीटीवी कमरे लगाने हेतु आपरेशन नीमच आई” अभियान प्रारम्भ किया गया है, इसी तारतम्य में अपराधो पर रोकथाम, कानून व्यवस्था तथा आमजनता की सुरक्षा हेतु आज दिनांक 03.06. 24 को थाना जीरन के कस्बा जीरन अंतर्गत गणेश मंदिर तिराहा जीरन एवं अस्पताल चौराहा जीरन मे कुल 06 सीसीटीवी कमरे लगवाये गये है। जीरन पुलिस की आपरेशन नीमच आई के तहत अनवरत कार्यवाही जारी है।