विधायक श्री मारू ने किया पिपलियारावजी में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ
प्रधानमंत्री आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न

नीमच 17 सितम्बर 2024,
स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के तहत विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का गांव पिपलिया रावजी में विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू व्दारा शुभांरभ किया गया। इस कार्यक्रम में श्री कैलाश पुरोहित, जनपद सदस्य श्री विजय शर्मा, सरपंच श्री आनंद श्रीवास्तव, पूर्व सरपंच श्री दिग्विजय सिह भी उपस्थित थे। विधायक श्री मारू ने कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती का पूजन एवं कन्या पूजन कर, किया।
तदपश्चात आसपास की पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास हितग्राही को स्वीकृति पत्र वितरित किए और माला पहना कर, मिठाई खिलाकर हितग्राहियों को बधाई दी। पिपलियारावजी के हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी करवाया। कार्यक्रम में उपस्थित बालक, बालिकाओं को टीशर्ट और केप का वितरण किया गया। उपस्थित गांववासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम के अंत में सचिव श्री मनोहर शर्मा ने आभार व्यक्त किया और पंचायत भवन परिसर के सामने चौक पर सभी अतिथियों और अधिकारियों ने श्रमदान कर साफ-सफाई भी की।