शहर

कायाकल्प अभियान के तहत – विकास नगर को मिली करीब 35 लाख की सड़क की सौगात

भाजपा जिला अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष ने किया सड़क का लोकार्पण

नीमच 2 मार्च 2025

नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में जारी विकास श्रृंखला के तहत रविवार 2 मार्च को कायाकल्प अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 28 व 29 के अंतर्गत आने वाले विकास नगर में गोमाबाई नेत्रालय से जैन मंदिर तक तथा एलआईसी चौराहा से अंग्रेजों के कब्रिस्तान तक 34 लाख 75हजार रूपये की लागत से निर्मित सड़क का लोकार्पण भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने अन्य अतिथिगणो की उपस्थिति में कर विकास नगर वासियों को नई सड़क की सौगात प्रदान कीl इस अवसर पर समाजसेवी श्री संतोष चोपड़ा,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राणावत, श्रीमती हेमलता धाकड़, नपा सभापति श्रीमती कुसुम जोशी, श्री नीरज अहीर, पार्षद श्री कमल शर्मा,श्री योगेश कवीश्वर, श्रीमती किरण शर्मा,श्री रामचंद्र धनकर, श्री दुर्गा शंकर भील, मंडल महामंत्री श्री कृष्णा मेहरा सहित अनेक अतिथि मंचा सीन थे l

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि हमारा उद्देश्य शहर का विकास करना और कांग्रेस के कुछ पार्षदों का उद्देश्य विकास में अवरोध पैदा करना हैlबीना प्रमाण के झूठ बोलना और किसी को बदनाम करना कुछ पार्षदों की रीति–नीति रही है,जिसे अब जनता समझने लगी हैंऔर नीमच शहर का विकास निखर कर जनता के सामने आ रहा हैं। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण इन ढ़ाई सालों के कार्यकाल में 60 से अधिक उत्कृष्ट सड़कें बनना हेl हम इस कार्यकाल में शहर की सारी सड़कों को नए स्वरूप में विकसित करेंगे। अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष एवं नगर पालिका सभापति श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य सबका साथ और सब का विकास है और इसी तर्ज पर नीमच नगर पालिका में बगैर भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं जिससे शहर का स्वरूप बदला बदला नजर आ रहा हैl किंतु विकास का विरोध करने वालों को शहर में हो रहा विकास नजर नहीं आ रहा है जो उनकी सकीर्ण मानसिकता का परिचायक है l कार्यक्रम को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राणावत व अन्य मंचासीन अतिथियों ने भी संबोधित किया और शहर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी । अतिथियों के उदबोधन पश्चात वार्ड क्रमांक 28 व 29 में निर्मित हुई सड़कों का अतिथियों ने अनावरण पट्टिका से पर्दा हटा कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा कार्यालय मंत्री विनोद नागदा ने किया,तथा अंत में आभार पार्षद कमल शर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्र के रहवासी व बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}