Blog

स्‍वच्‍छता का दायित्‍व जवाबदारी से निभाएं : श्री धार्वे

स्‍वच्‍छता संबंधी बैठक में डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री धार्वे ने दिए सफाई व्‍यवस्‍था सुधारने के अनेक टिप्‍स

नीमच, 24 अगस्त 2024

शहर की सफाई व्‍यवस्‍था सुधारने के लिए नवागत् कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला शहरी परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिंह धार्वे ने शनिवार को नपा कार्यालय स्थित सीएमओ कक्ष में नगरपालिका नीमच के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, स्‍वच्‍छता निरीक्षकों, स्‍वच्‍छता पर्यवेक्षकों (दरोगाओं) की बैठक लेकर वन-टू-वन चर्चा कर उनकी समस्‍याएं सुनीं व व्‍यवस्‍था में सुधार हेतु अनेक टिप्‍स (सुझाव) देते हुए उन्‍हें स्‍वच्‍छता का दायित्‍व जिम्‍मेदारी पूर्वक निभाने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यालय अधीक्षक श्री कन्‍हैयालाल शर्मा, प्रभारी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी श्री दिनेश टांक, स्‍वच्‍छता निरीक्षक श्री भारतसिंह भारद्वाज, श्री अशोक अहीर, श्री भेरूलाल अहीर व श्री अविनाश घेंघट के साथ ही सभी स्‍वच्‍छता पर्यवेक्षक (दरोगा) उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित स्‍वच्‍छता पर्यवेक्षकों ने सफाई मित्रों के लिए समय पर झाड़ू, ग्‍लोब्‍स, मास्‍क व अन्‍य उपकरण नहीं मिलने की समस्‍या बताई, जिस पर डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री धार्वे ने कार्यालय अधीक्षक व स्‍वास्‍थ्य अधिकारी को झाडू सहित अन्‍य सफाई उपकरण की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री धार्वे ने कहा कि शहर की सफाई व्‍यवस्‍था की जवाबदारी आप सभी के कंधे पर है। अगर इंस्पेक्‍टर समय पर ड्यूटी पर पहुंचेंगे तो दरोगा समय पर पहुंचेंगे व दरोगा समय पर पहुंचेंगे तो सफाई मित्र जवाबदारी से कार्य करेंगे। उन्‍होंने इंस्‍पेक्‍टर व दरोगाओं से लापरवाह कर्मचारियों को चिह्नित कर उनकी सूची स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी के माध्‍यम से सीएमओ तक पहुंचाने की बात कहीं।

चालानी कार्यवाही तेज करें- श्री धार्वे ने समस्‍त दरोगाओं को चालान बनाने हेतु रसीद कट्टे उपलब्‍ध कराने के निर्देश देते हुए दरोगाओ से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गुमटी व ढेले के नीचे कचरा पाए जाने व सड़क पर कचरा फेंकने वालों के चालान बनाएं ताकि नागरिक स्‍वच्‍छता का महत्‍व समझें। साथ ही दरोगाओं से निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर नालियों की सफाई, बगीचों की सफाई व सड़कों की सफाई की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कचरा पाइंट के अतिरिक्‍त जहां भी नागरिक कचरा के ढेर लगाते है वहां एक बोर्ड लगाएं जिस पर लिखा हो ”यहां कचरा फेंकना मना है”।

गीला कचरा-सूखा कचरा अलग-अलग करवाएं- श्री धार्वे ने जिन क्षेत्रों में कचरा गाड़ी नहीं पहुंच रही है वहां कचरा गाड़ी पहुंचाने तथा नागरिकों को अपने-अपने घर व संस्‍थान में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित कर कचरा गाड़ी में डालने हेतु प्रेरित करने की भी बात कहीं। श्री धार्वे ने सभी से कार्य के दौरान समय का पाबंद रहने, अनुशासन में रहते हुए वरिष्‍ठ अधिकारियों के निर्देश का पालन करने, कार्य की निरंतर मानिटरिंग करने की बात कहते हुए कहा कि अगर आपने यह नियम अपना लिए तो हमारे शहर की सफाई व्‍यवस्‍था में काफी सुधार नजर आएगा व स्‍वच्‍छता रैंकिंग में हम अच्‍छा स्‍थान प्राप्‍त कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}